Asarfi

Ballia : हाईकोर्ट के आदेश पर डा. वरुण ज्ञानेश्वर फिर बने प्रभारी


बांसडीह (बलिया)।
हाईकोर्ट के आदेश पर पीएचसी बेरुआरबारी के अधीक्षक डा. वरुण ज्ञानेश्वर को पुनः बनाया गया है। डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर ने अपने ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर की याचिका पर सुनाई करते हुए हाईकोर्ट ने बलिया के सीएमओ को फटकार भी लगाई थी। उच्च न्यायालय ने कहा कि पूर्व के स्थानांतरण आदेशों का अवलोकन करने से पता चलता है कि याचिकाकर्ता को एक पीएचसी से दूसरे पीएचसी पर तेजी से और क्रमिक रूप से स्थानांतरित किया जा रहा है। डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर ने कोर्ट को बताया कि 5 फरवरी 2021, 26 अक्टूबर 2021, 7 मार्च 2022, 9 जून 2022 और 23 जुलाई 2022 को मेरा ट्रांसफर पांच बार किया गया है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि यह त्वरित और लगातार स्थानांतरण दुर्भावनापूर्ण है। नियोक्ता द्वारा स्थानांतरण की शक्ति का वास्तविक प्रयोग नहीं है। डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर बेरुआरबरी पीएचसी पर कार्यभार ग्रहण कर स्वास्थ सेवाओं में योगदान प्रारंभ कर दिया है।

Harisankar Prasad Law

विजय गुप्ता

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram