चुनाव आयोग ने जारी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, इस तारीख को होगा मतदान और मतगणना
लखनऊ: केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथियों की घोषणा करते ही राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है। घोषणा के अनुसार 13 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को परिणाम आएंगे। मिल्कीपुर सीट पर कानूनी प्रक्रिया लम्बित होने के कारण उस सीट पर उपचुनाव की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आयोग की ओर से प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार 18 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुाव होने हैं, जिनमें से निर्वाचन आयोग ने नौ सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की रिक्त चल रही 10 विधान सीटों में से नौ पर उपचुनाव के कार्यक्रम जारी किए हैं। ये सीटें हैं 16-मीरापुर (मुजफ्फरनगर), 29-कुन्दरकी (मुरादाबाद), 56-गाजियाबाद (गाजियाबाद), 71-खैर (अ०जा०) (अलीगढ़), 110-करहल (मैनपुरी), 213-सीसामऊ (कानपुर नगर), 256-फूलपुर (प्रयागराज), 277-कटेहरी (अम्बेडकर नगर) एवं 397-मझवां (मिर्जापुर)। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि नियत कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को जारी की जाएगी।