Ballia : ईओ के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओं अभियान
बेल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में बाजार कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु प्रशासनिक अमला मंगलवार को सड़क पर उतर जम कर सफाई किया गया। इस सफाई अभियान को ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग से नगर पंचायत कर्मियों द्वारा प्रचार के माध्यम से सूचना दिए जाने के पश्चात कार्यक्रम को जेसीबी सहित ट्राली ट्रैक्टर के साथ देर शाम तक अंजाम दिया गया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस अवसर पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे। नगर पंचायत का एक मात्र बाजार रसड़ा मार्ग, बेल्थरा मार्ग, घोसी मार्ग, सिकंदरपुर मार्ग के मुख्य सड़क पर लगता है। ऐसे में बाजार लग जाने के दोपहर बाद लगभग तीन बजे अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे टीम को देखकर बाजार के लोगों व दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी टीएन त्रिपाठी, कार्यालय लिपिक रवीश कुमार शर्मा, सफाई नायक दीपक पाण्डेय, मुन्ना रावत, अविनाश दुबे सहित पुलिस के जवान मय थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह मौजूद रहे।