
देवनारायन प्रजापति
नगरा (बलिया)। छात्र शक्ति इन्फ्रा कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड का 14वां स्थापना दिवस परिसर में धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक रमेश सिंह ने शुक्रवार को खनवर मोड़ स्थित प्लांट में अपने कर्मचारियों व शुभचिंतकों के बीच पहुंचकर केक काटकर खुशनुमा माहौल में सबके साथ मिलकर केक के साथ मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर रमेश सिंह ने कहा कि छात्र शक्ति कम्पनी में कार्यरत अपने कर्मचारियों के मेहनत पर हमें फख्र है इनके बदौलत आज नई ऊंचाइयों तक पहुंच कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के क्षेत्र में प्रदेश से लगायत अन्य क्षेत्रों में भूमिका मंे सफल है। इसके लिए कार्य करने वाले क्षेत्र के सम्मानित लोगों के मिल रहे स्नेह को सर्वाेपरी बताया। इस अवसर पर अरविन्द सिंह. संजय सिंह. अबिजेंद्र वर्मा, पिन्टू यादव. संतोष पाण्डेय, अश्वनी सिंह. पवन. गौतम विपिन, मुन्ना यादव राजेश सिंह. राजू, अनूप. संतोष. सोनू. रामजीत, महेश चन्द्रमा. मुकेश राय, बबलू सिंह तथा सीएस आईएल के कर्मचारी उपस्थित रहे।