Ballia : ददरी मेला 2023: खेसारी, सपना, अनूप जलोटा व कुमार विश्वास का होगा कार्यक्रम

चेयरमैन की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
रोशन जायसवाल,
बलिया।
इस बार ददरी मेला को ऐतिहासिक और भव्य रूप प्रदान करने के लिये नगरपालिका के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने नगरपालिका कार्यालय में गुरूवार को एक आवश्यक बैठक की। उन्होंने ददरी मेला को सफल बनाने के लिये इस बार कुछ अलग करने की योजना बनायी है। मेला का नक्शा बनकर तैयार है और उसकी नक्शे को मूर्त रूप देने के लिये चेयरमैन ने आवश्यक निर्देश दिये है। ददरी मेले में चौक को भी भव्य रूप दिया जाएगा। भारत के कोने-कोने से आये दुकानदारों को समय से पहले जमीनें दी जाएगी ताकि कार्तिक पूर्णिमा से तीन रोज पहले से ही ददरी मेला पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो जाए। अब कटरों के मुताबिक दुकानदारों को जमीन दी जाएगी। भारतेंदु मंच को भव्य रूप देने के लिये पशु मेला स्थल पर मंच बनाने की तैयारी होगी और यहीं पर विशाल मंच व पंडाल बनेंगे। ददरी मेले का भारतेन्दु मंच चार हजार वर्ग मीटर के जर्मन हैंगर टेंट मे विश्वस्तरीय ध्वनि व्यवस्था के साथ दिखेगा। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जगह-जगह शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहेगी। दुकानदारों से जो मेला जमीन शुल्क लिये जाएंगे वो आनलाइन होंगे। चेयरमैन ने कहा कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व मंत्री दयाशंकर सिंह के विशेष सहयोग से ददरी मेला को भव्य रूप दिया जाएगा। मेला में चौड़े रास्ते होंगे और मुख्य मार्ग को बेहतर किया जाएगा।

गंगा आरती भी होगी भव्य
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा की भव्य महाआरती होगी जो काशी के तर्ज पर रहेगा। उसके काशी से विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम घाट पर गंगा में डूबकी लगाते है। उसको देखते हुए गंगा घाट पर विशेष फोकस किया जाएगा।

इनसेट
संतों को भी किया जाएगा आमंत्रित
ददरी मेला में संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यहां संत समागम भी होगा। चूंकि ददरी मेला की ऐतिहासिकता ऋषि संत महात्माओं से जुड़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए संत समागम का भी आयोजन होगा, जो दिन में आयोजित होगा।

इनसेट
ददरी मेला में मांसाहारी चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
ददरी मेला महर्षि भृगु जी के शिष्य दर्दर मुनि के नाम से जाना जाता है। इसको देखते हुए ददरी मेला में मांसाहारी चीजों की बिकी्र पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

इनसेट
अब शहर में भी देख सकेंगे ददरी मेला का आयोजन
नगरपालिका के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने कहा कि ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर होने वाले कार्यक्रमों की सीधा प्रसारण के लिये रेलवे स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर एलईडी वाल लगाये जाएंग। यही नहीं ददरी मेला परिसर में भी एलईडी वाल लगाये जांएगे जिससे लोग सीधा कार्यक्रम देख सकेंगे।

इनसेट
इस बार भी नहीं लगेगा पशु मेला
चेयरमैन संत कुमार ने बताया कि पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी को देखते हुए इस बार भी ददरी मेला का पशु मेला नहीं लगाया जाएगा। उसी स्थल पर भारतेंदु मंच जर्मन हैंगर टेंट के साथ तैयार होगा।

इनसेट
सुहानी शाह का चलेगा जादू, रेमो का रहेगा जलवा
ऐतिहासिक ददरी मेला 25 नवंबर से शुरू होगा जो 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें एक दिसंबर को अनूप जलोटा और मैथिली ठाकुर द्वारा संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। दो दिसंबर को किशोर कुमार नाइट, फूलों की होली, कृष्ण डांस और संगीत नृत्य होगा। तीन दिसंबर को सुहानी शाह, चार दिसंबर को वंदे मातरम, बालीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, लारेंस, गणेश आचार्य अपनी प्रस्तुति देंगे। पांच को संकल्प संस्था द्वारा बिदेशिया नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। छह को कुमार विश्वास एवं रामचरितमानस पर व्याकरण कार्यक्रम होगा। सात को अनुपमा यादव, निशा उपाध्याय, रितेश पांडेय, माही मनीषा अपना जलवा बिखेरेंगे। आठ को अखिल भारतीय मुशायरा, नौ को अपना बलिया, स्थानीय कलाकार कार्यक्रम होगा।

इनसेट
भोजपुरी नाइट और कामेडी का लोग लेंगे मजा
10 दिसंबर को भोजपुरी नाइट में खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, डिंपल सिंह, काजल राघवानी शमां बांधेंगे। 11 को बालीवुड के डुप्लीकेट स्टार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। 12 को कामेडी किंग सुदेश-कृष्णा, सुनील ग्रोवर का कार्यक्रम होगा। 13 को सपना चौधरी, 14 को बलिया का सफरनामा समीर अंजान, 15 का बालीवुड नाइट में सुनिधि चौहान, 16 को अल्ताफ रजा, साबरी ब्रदर्स, वारसी ब्रदर्स और 17 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा।

Leave a Comment