
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की कार्यक्रम की शुरूआात
रोशन जायसवाल,
बलिया। ऐसा पहली बार योगी सरकार में देखने को मिला कि बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर बलिया महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन का आगाज हिन्दुस्तान


के जाने मानेे फेमस गायक कैलाश खेर के गीतों के जादू के लोग दीवाने हो गये। बुधवार की देर शाम तक श्रोता गीत सुनते रहे। श्रोताओं से खचाखच भरा महोत्सव का पंडाल ऐतिहासिक रहा। लखनऊ की लाइट और साउंड




आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं बाहर से आये जर्मन हैंगर टेंट भी जबरदस्त रहा। कैलाश खेर ने जब बगड़… बम.. बम… बम लहरी गाया तो दर्शक झूमने पर विवश हो गये। उसके बाद कैलाश खेर ने कागा सब तन खाइयो मेरा चुन




चुन खाइयो मांस, जाना जोगी दे नाल सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पहले दिन कैलाश खेर के पहले प्रयागराज से आई महिला कलाकारों ने लोक कलाओं पर आधारित भाव नृत्य की प्रस्तुति की। जिसकी जमकर सराहना हुई। वहीं सांसद नीरज शेखर ने कैलाश खेर को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय यादव भी मौजूद रहे।