
सांसद, पूर्व चेयरमैन व एमएलसी प्रतिनिधी भी हुए शामिल
बेल्थरारोड (बलिया)। नगर में महावीरी झण्डा का ऐतिहासिक जुलूस जो चर्चा में रहा पूरे दिन नगर में श्री महाबीरी झण्डा समिति मानस मंदिर की तरफ से रेलवे चौक तथा श्री महाबीरी झण्डा एवं दुर्गा पूजा समिति यूनाईटेड क्लब पूर्वी महाल की ओर से मंगलवार को निकाला गया। मानस मंदिर रेलवे चौक पर सांसद रवींद्र कुशवाहा, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता एम0एल0सी0 रविशंकर सिंह के प्रतिनिधि एवं पुत्र उत्कर्ष सिंह अध्यक्ष भोला जायसवाल व अन्य संग विधि-विधान से पूजा, पाठ, हवन आदि करने के उपरान्त फीता काट कर जुलूस का शुभारम्भ किया।

दूसरी तरफ शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरुप जी महाराज ने यूनाईटेड क्लब के प्रांगड़ में क्लब के संरक्षक दुर्गा प्रसाद मधु लाला संग फीता काट कर जुलूस का शुभारंभ किया। ऊंट, हाथियों तथा घोड़ों पर सवार बच्चों की कतार जहां दिखलाई दे रही थी। वहीं विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर-ट्रालियों पर भगवान की झांकी सजाये गये थे। खिलाड़ियों के जोखिम भरे खेलों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। कलाकारों द्वारा बैण्ड बाजा, राधा कृष्ण की आकर्षक घार्मिक नृत्य झांकी काफी सुन्दर तरीके से प्रदर्शित की गयी थी। जुलूस में गोड़ऊ, धोबऊ नृत्य भी परम्परागत तरीके से रहा। साहू समाज की तरफ से प्याउ की व्यवस्था रही हर किसी को विस्कुट के साथ पानी पिलाया जा रहा था। सब्जी मण्डी मेन रोड पर बुनिया का मिष्ठान वितरित कर पानी पिलाया गया।








