
बलिया। ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स शिव कुटीर कासिम बाजार बलिया में 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि होंगे उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सर्राफ। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रोपराइटर राहुल सर्राफ लगे हुए है। बताते चलंे कि अक्षय तृतीया के अवसर पर ऐश्प्रा ने अपने ग्राहकों को लकी ड्रॉ के माध्यम से ढेर सारे उपहारों का संगम किया है। इसके पहले भी धनतेरस व वर्षगांठ पर भी ऐश्प्रा ने ग्राहकों को लकी ड्रॉ के माध्यम से ढेर सारे उपहार दिये थे। यहां तक कि धनतेरस के लकी ड्रॉ में एक ग्राहक को वैलेनो का भी मिला था। इसके अलावा बाइक, वाशिंग मशीन लकी ड्रॉ में दिये गये थे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ऐश्प्रा की पूरी टीम तैयार है। शुक्रवार को यहां ग्राहकों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।

