
रोशन जायसवाल,
बलिया। ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा की तरफ से गुरूवार को क्रांति मैदान बापू भवन में श्री बलभद्र पूजन व स्वजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें नगरपालिका परिषद रसड़ा के चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल, सिकंदरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन सावित्री देवी, प्रतिनिधि संजय जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, अरविंद गांधी, महाराजगंज सिवान भाजपा की वरिष्ठ नेता सुप्रिया भगत, शंभू नाथ गुप्ता सहित वैश्य समाज के नेता मौजूद रहे। गुरूवार की सुबह नौ बजे से 11 बजे तक श्री बलभद्र पूजन विधिवत किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की।

उसके बाद नौ बजे से 12 बजे तक नृत्य प्रतियोगिता हुई इसमें पांच से 15 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। मेंहदी प्रतियोगिता में 10 से 20 वर्ष के छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद ड्राइंग प्रतियोगिता में 8 से 16 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया। उसके बाद गायन प्रतियोगिता में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इनसेट
वैश्य समाज का स्तंभ कलवार समाज
सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में आयी महाराजगंज सिवान की भाजपा नेता सुप्रिया भगत का भाषण जानदार और शानदार रहा। सभी लोगों ने उनकी भाषण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज वैश्य समाज एक उम्मीद के साथ खड़ा है कि राजनीति में हमारी भागीदारी पहले से और बेहतर हो। उन्होंने कहा कि आज पूरा वैश्य समाज एक मंच पर आकर अपने समाज को मजबूत करने में लगा हुआ है। मैं बधाई देतीं हूं आज के आयोजन समिति के सदस्यों को जिन्होंने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके समाज में जागरूकता बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का स्तंभ ब्याहुज कलवार है।
बोले रसड़ा चेयरमैन विनय शंकर
रसड़ा नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने कहा कि समाज के हित के लिये मैं पहले भी खड़ा था और आज भी खड़ा हूं। समाज को सही दिशा में ले जाने के लिये मैं तत्पर हूं। समाज के हित के लिये मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।

इनसेट
बलभद्र पूजन पर स्वजातीय सम्मेलन रहा ऐतिहासिक
नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा कि बलभद्र पूजन पर स्वजातीय सम्मेलन ऐतिहासिक है। आज एक साथ हमारा समाज इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी कर रहा है। अगर इसी तरह से समाज की जागरूकता बनी रही तो राजनीति में हमारी हिस्सेदारी आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। आज जायसवाल कलवार महासभा बलिया में ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान में जाना जाता है। क्योंकि यहां कभी केंद्रीय मंत्री रहे शिवप्रकाश जायसवाल, जवाहर जायसवाल, ब्रदी जायसवाल, बिहार के सांसद संजय जायसवाल, एमएलसी रहे जयप्रकाश जायसवाल, उप्र सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल भी आ चुके है।
इनसेट
स्वास्थ्य शिविर का आयोेजन
ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा के सम्मेलन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवायी। इस दौरान चिकित्सकों ने उचित परामर्श देते हुए सेहत के बारे में अनेकों टिप्स दिये। इस दौरान ब्लड, शुगर जांच, नेत्र जांच, दांत जांच, रक्तचाप शिविर, फिजियोथेरेपी परामर्श, आयुुर्वेदिक जांच सुझाव निशुक्ल स्वास्थ्य शिविर में हुुआ।

इनकी रही अहम भूमिका
ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा सम्मेलन को सफल बनाने में महासभा के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीरा प्रसाद, महामंत्री कुसुम रानी, महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, गोविंद प्रसाद, जयप्रकाश बबलू, पवन गुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल आदि की भूमिका सराहनीय रही।
इनसेट
स्वजातीय सम्मेलन में नये पदाधिकारियों ने ली शपथ
स्वजातीय सम्मेलन में महासभा के नये अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों ने शपथ लिया। शपथ ग्रहण गोविंद प्रसाद ने करायी। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष विजय बहादुर, महामंत्री रजनीश गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की नवागत अध्यक्ष नमिता राजे, महामंत्री अनीता आदि ने शपथ ली।