
बलिया। बालीवुड व टीवी जगत का उभरता स्टार बलिया के अमित कुमार वर्मा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गये। 10 मई 2023 वाकई एक यादगार दिन बन गया। इसी दिन अमित वर्मा और श्वेता वर्मा सात जन्मों के लिये एक दूजे के हो गये। गाजीपुर की दुल्हन श्वेता वर्मा और बलिया के कृष्णा नगर निवासी दुल्हा अमित वर्मा की शादी खूब धूमधाम से हुई। बता दें कि अमित वर्मा बालीवुड और टीवी जगत का एक जाना माना नाम है। बलिया जैसे छोटे शहर से उठकर मुंबई में अपना एक अलग मुकाम बनाना वाकई में काबिले तारीफ है।


अमित वर्मा सोनी पर आने वाले क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है। साथ ही वेब सीरिज मुंबई डायरिज में उन्होंने बहुत ही उम्दा अभिनय कर बालीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली। इसके पहले भी वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुके है। शादी से पहले पांच मई 2023 को दोनों कपल का धूमधाम से सगाई हुई। जिसमें शहर के जाने माने अतिथि शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिये। दुल्हन के रूप में श्वेता और अमित दोनों ही बेहद प्यारे नजर आए। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाई दे रहे हैं।
