Girl in a jacket

Ballia : चोरी के एक सप्ताह बाद भी बुलेट का नहीं लगा सुराग

बेरुआरबारी (बलिया)। एक सप्ताह पूर्व स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के एमबी आटो मोबाईल सर्विस सेंटर के संचालक की नई बुलेट 1 अक्टूबर दिन मंगलवार कि सांय 7 बजे के करीब चोरो ने चुरा लिया। लेकिन घटना के सप्ताह बाद भी किसी तरह का सुराग नहीं मिलने से वाहन स्वामी काफ़ी निराश हैं। वही इस चोरी कि घटना से क्षेत्र के लोगो में दहशत व्याप्त हैं।

जानकारी के अनुसार देल्हुआ निवासी अभय सिंह की बेरुआरबारी- सुखपुरा मार्ग पर करिहरा के आगे जगदीशपुर मोड़ पर एमबी आटो मोबाइल्स के नाम से सर्विस सेंटर खोले हैं। 1 अक्टूबर को करीब तीन बजे के करीब दुकान के सामने कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर लिए जिसमे एक व्यक्ति को सिर में चोट आने पर अभय सिंह अपनी दुकान के आगे अपनी बुलेट ख़डी कर उनका इलाज कराने के लिए बलिया चले गये। अभय सिंह उस दिन दुकान के मिस्त्री को सांय साढ़े छः बजे के करीब फोन कर कहा कि मै बलिया से थोड़े देर में आ रहा हूं आप लोग दुकान बंद कर घर चले जाइये तथा बगल के दुकानदार को बता दीजियेगा कि बाहर बुलेट ख़डी हैं। यह बात बता कर सभी मिस्त्री मजदूर चले गये। रात आठ बजे के करीब जब अभय सिंह दुकान पर पहुंचे तो बुलेट वहां न देख आसपास पूछने के साथ ही पुलिस को तत्काल सुचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी तथा सीसी टीवी फूटेज के सहारे पुलिस चोरो पकड़ने के जुटी हैं। सीसीटीवी में सांय सात बजे के करीब बुलेट ले जाते चेहरा ढ़के दो चोर साफ साफ दिख रहे हैं। लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। वही वाहन स्वामी का अब धैर्य टूटता जा रहा है।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket