Ballia : जिला कृषि विभाग के सभागार में हार्ट अटैक से किसान की मौत
बलिया। जिला कृषि विभाग के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े 12 बजे किसान द्वारा किसानों को सम्बोधित करते समय हार्ट अटैक आने से तबीयत बिगड़ गयी, जिसे उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि जनपद के नगरा थाना क्षेत्र ग्राम सभा सरैया निवासी जयप्रकाश यादव 65 वर्ष कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। वे नींबू की बागवानी कर लाभा अर्जित करने की जानकारी साझा कर रहे थे कि इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गयी। वे सम्बोधन के दौरान ही गिर कर बेहोश हो गये। जिन्हें आस-पास मौजूद किसानों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हंे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मछली और नींबू उत्पदान के क्षेत्र जय प्रकाश की उल्लेखनीय योगदान के लिए अलग पहचान रखते थे। घटना के बाद कार्यशाला तत्काल रोक दिया गया।