Asarfi

Ballia : 55.33 लाख की धोखाधड़ी, कंपनी के सात कर्मियों पर एफआईआर

width="500"
Girl in a jacket

बांसडीह (बलिया)। फिक्स डिपाजिट सहित अन्य स्कीम में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने के नाम पर करीब साढ़े पचपन लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कंपनी के सात कर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में राजस्थान की कंपनी डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पर एजेंट के माध्यम से 55.33 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा के उत्तर टोला निवासी अखिलेश प्रसाद ने आरोप लगाया हैं कि गाजीपुर जनपद के जखनिया थाना क्षेत्र के कोडरा पदुमपुर निवासी एजेंट नागेन्द्र यादव के माध्यम से डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में फिक्स डिपाजिट स्कीम में पैसा जमा किया था। मैच्योरिटी होने के बाद एजेंट नागेन्द्र यादव ने कम्पनी से जारी चेक दिया गया लेकिन चेक जमा करने पर बैंक खाते में बाउंस हो गया।


पीड़ित ने बताया कि मेरे सहित कुल नौ लोगों का चेक बाउंस हुआ है जिसमें अखिलेश प्रसाद का तीन लाख 13 हजार 544 रूपया, लक्ष्मी वर्मा का दो लाख 18 हजार 765 रूपया, दिनेश कुमार का तीन लाख 39 हजार 112 रुपया, लक्ष्मी इण्टरप्राइजेज का चार लाख 62 हजार 140 रुपया, ब्रजभूषण वर्मा का 70 हजार 218 रुपया पूजा कुमारी का 26 लाख 82 हजार 300 रुपया, अखिलेश कुमार वर्मा का चार लाख 24 हजार 668 रुपया, अर्जुन कुमार प्रजापति एक लाख 60 हजार 188 रुपया, राजकुमारी देवी- 10 लाख 50 हजार रुपया का चेक बाउंस हुआ है।

इसके अलावा कम्पनी द्वारा शापिंग वेबसाइट के माध्यम से दुबारा नए स्कीम प्लान में एक लाख 94 हजार 538 रुपया का फिर से आनलाइन पैसा लेकर सामान नहीं भेजा गया और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी किया गया। जिसमें अखिलेश प्रसाद 88 हजार 276 रुपया, संदीप कुमार गुप्ता 39 हजार 500 रुपया, कमलेश कुमार वर्मा 50 हजार 971 रुपया, सुनिता देवी नौ हजार 41रुपया, दिनेश कुमार सात हजार 350 रुपया है।

कंपनी के इन सात कर्मियों पर हुआ मुकदमा
तहरीर में आरोप लगाया हैं कि डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मुख्य मास्टर माइन्ड कम्पनी के डायरेक्टर राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुर रोड आजादनगर निवासी राजेंद्र शर्मा, सह डायरेक्टर राजस्थान के ही प्रवीण कुमार शर्मा, सुमित्रा शर्मा, मोहित शर्मा, साक्षी सक्सेना उर्फ पायल शर्मा, जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के ठाठर गोपालपुर निवासी अजय कुमार यादव, जौनपुर जनपद के ही राजमलपुर मोकलपुर निवासी जिलेदार पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है। सभी आरोपियों के आधार कार्ड व अन्य कागजी दस्तावेज भी जांच के लिए लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *