Ballia : ऐश्प्रा के पांचवीं वर्षगांठ पर पांच दिवसीय फेस्टिवल का शुभारंभ

रोशन जायसवाल,
बलिया। इस वर्ष ऐश्प्रा बड़े ही धूमधाम से अपनी पांचवीं वर्षगांठ मना रहा है। जिसका आगाज बुधवार को ऐश्प्रा शोरूम पर जबरदस्त तरीके से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका डा. सुमिता सिन्हा ने किया। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा भी मौजूद रहीं। ऐश्प्रा के प्रोपराइटर राहुल सराफ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी हम पूरी तैयारी के साथ हम ग्राहकों के लिये विशेष उपहार लेकर आये है।


25 हजार की खरीदारी पर एक कूपन हम उपलब्ध करा रहे है और उसका लकी ड्रा तीन फरवरी के बाद होगा और ड्रा में लकी विजेता को बाइक दिया जाएगा। यह आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार पांच वर्षों ूमें ऐश्प्रा ने ग्राहकों को उपहारों का खजाना सौंपा हैं। कई कारें, कई बाइकें, कई वाशिंग मशीन, कई फ्रिज सहित छोटे बड़े उपहार अपने ग्राहकों को दिये है। ऐश्पा पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है क्योंकि राहुल सराफ सबका वेलकम करते हुए देखे जा रहे है।
