Ballia : 40 लाख की हिरोइन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, तस्करों ने कबूली यह बात

बलिया। सदर कोतवाली पुलिस ने 200 ग्राम हिरोइन व एक स्कार्पियो के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बरामद हिरोइन की कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोतवाली पुलिस टीम शुक्रवार को जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिहार की तरफ से आते हुई एक स्कार्पियो दिखायी दी। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर वाहन सवार स्कार्पियो कुछ दूर पहले ही रोक दिये और वाहन पीछे मोडकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें वाहन सहित उसमें सवार पांच तस्करो को धर दबोचा।



सभी ने बताया कि हम लोगों के पास हिरोइन है जिसको हम लोग बेचने के लिए जा रहे थे चूकि पकड़े गए। तलाशी ली गयी तो सभी व्यक्तियों के पास से एक-एक छोटी पन्नी में नशीला पदार्थ जिसका भौतिक सत्यापतन किया गया तो हिरोईन पाया गया तथा पांच मोबाइल व 1100 रुपये बरामद हुआ। बरामद नशीला पदार्थ 200 ग्राम पाया गया। वहीं पुलिस ने पांचों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
तस्करों ने बताया अपना नाम व पता
पूछताछ में पांचों तस्करों ने अपना नाम पिंटू कुमार पुत्र दिलीप शाह निवासी बिहियां, थाना बिहियां जिला भोजपुर-(आरा) बिहार,. अरविन्द कुमार पुत्र सत्यनरायन यादव निवासी टिपुरा, थाना बिहियां जिला भोजपुर (आरा) बिहार, लवकुश तिवारी पुत्र स्व. रवीन्द्र तिवारी निवासी विशनपुरा थाना उदवन्तनगर जिला भोजपुर (आरा), मुन्ना कुमार पुत्र बालिस्टर ठाकुर निवासी चन्दवा थाना नवादा जिला भोजपुर (आरा) विकास कुमार तिवारी पुत्र मिथिलेश त्रिवेदी निवासी धराहरा बिहियां भोजपुर (आरा) बिहार बताया।
