Ballia : एन सी सी भवन में हुआ ध्वजारोहण

बलिया। 93 यूपी बटालियन एवं 90 बटालियन द्वारा एन सी सी भवन में रविवार को भारत का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास, धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।



90 बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आर एस पुनिया ने ध्वजारोहण कर एन सी सी परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सूबेदार मेजर दिनेश कुमार, सहित 90 एवं 93 बटालियन के सभी पी आई स्टाफ, सिविल स्टाफ तथा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
डॉ0 मोहम्मद अब्दुलरब सिद्दीकी



