Ballia : पेंशनरों के संग जिला कोषागार में मनाया गांधी व शास़्त्री जयंती
बलिया। जिला कोषागार बलिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया। राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे के कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
गांधीजी और शास्त्री जी के जीवन से जुडी चीजों को आनंद दुबे ने विस्तार से रखा। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के दिखाये हुए रास्ते पर चलाने का आह्वान किया। वहीं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
वहीं कैशियर रामचंद्र ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़ी चीजों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक समय की बात थी जब शास्त्री जी के परिवार के एक सदस्य ने उनके सरकारी गाड़ी का प्रयोग किया जब उन्हें यह जानकारी हुई तो उन्होंने गाड़ी में खर्च तेल को अपने वेतन से कटवाया।
ऐसे महान शख्सियत के जयंती समारोह में हम सब शामिल है और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इस दौरान बीएन पांडेय, रमाशंकर पांडेय, कामता पांडेय, सुरेंद्र मोहन तिवारी, अभय सिन्हा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
वहीं कोषागार परिवार से धर्मनाथ गोस्वामी, रामचंद्र कैशियर, फकरे आलम, रमेश, सरोज, राजेंद्र प्रकाश, दुर्गेश, सत्यभान गुप्ता, विश्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।