Ballia : मकानों को घेरने लगा गंगा का पानी, लोगों की बढ़ी परेशानियां
ललगंज (बलिया)। गंगा नदी का पानी रिहायशी मकानों को घेरने लगा है। इसके साथ ही निचले इलाकों में रह रहे लोगों को परेशानियां बढ़ गई है। क्षेत्र के दर्जन भर प्राथमिक विद्यालय अब बाढ़ के घेरे में आ चुके है। सैकड़ों एकड़ फसल में पानी घुस गया है। यदि पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो कल तक स्थिति और खराब हो सकती है। बतादे कि गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है।
बीती रात क्षेत्र के बीएसटी बंधे से बाहर बसे बहुआरा ग्राम पंचायत के हजारों की आबादी हृदयपुर गांव की सैकड़ों की आबादी मुरार पट्टी पंचायत के गडे़रिया व दामोदरपुर सैकड़ों की आबादी शिवपुर कपूर दियर की हजारों की आबादी, दलकी नम्बर एक की आंशिक आबादी, कोड़रहा ग्राम पंचायत की हजारों की आबादी गंगा के पानी से घिर गया है इन पंचायतों के दर्जन भर प्राथमिक विद्यालय भी बाढ़ के पानी में घिर चुके है। पठन-पाठन बंद कर दिया गया।
ग्राम पंचायत हृदयपुर सहित सभी बाढ़ प्रभावित गांव के निचले इलाकों में पानी जमा होने से कहीं आने-जाने में परेशानी हो रही है। सरकारी सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। लोगों को अपने गंतव्य तक दो से तीन फीट से अधिक पानी लांघकर आना-जाना पड़ रहा है।