घोसी के सपा सांसद राजीव राय को मिली धमकी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को धमकी मिली है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मऊ जिले की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में सांसद ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया, जहां सरायलंखसी पुलिस मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि सांसद राजीव राय द्वारा सूचना दी गई कि बीते 20 सितंबर को सुबह 10.11 बजे उसके मोबाइल फोन पर पर कॉल आई। फोन उठाने पर आरोपी द्वारा सांसद को धमकी दी गई। इसकी सूचना सांसद ने पुलिस को दी। जिसके बाद सरायलंखसी पुलिस ने गत दिवस मामला दर्ज किया। वहीं सांसद राजीव राय ने बताया कि उन्हें एक नंबर से कई बार फोन आ रहा था, फोन उठाने पर उन्हें धमकी दी गई। वहीं इस मामले को लेकर सपा समर्थकों में आक्रोश है।