Ballia : मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक
बेल्थरा रोड (बलिया)। सरकार व शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे महिला, बालिका जागरूकता मिशन शक्ति फेज 5 के तहत स्थानीय नगर के डीएवी इंटर कालेज में बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस प्रशिक्षण में महिला जागरूकता एवं सुरक्षा के संबंध उभांव थाने की महिला आरक्षी निकुम्बला व चौकी सीयर इंचार्ज देवेंद्र कुमार द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090, 1076, 181, 112, 102, 198, 101 व साइबर नं0 1930 के नम्बर पर काल करने तथा सुरक्षा के बारे में गुड टच व बैड टच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। सरकार द्वारा चलाए गए योजनाएं जैसे राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार योजना, वृद्धा आश्रम संचालक, मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना, कन्या सुमंगल योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र में दुकान निर्माण योजना आदि के बारे में जानकारी दिया गया। महिला आरक्षी निकुम्बला द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों के अनेक सवालों का संतोष जनक उत्तर दिया तथा बच्चियों ने क्रास सवालों सवालों में पूछा गया कि पुलिस विभाग में भर्ती एवं अन्य विभाग में भर्ती किस बेस पर होता है उसकी उम्र क्या है तैयारी क्या है तथा क्या करना पड़ता है, जिसका उत्तर महिला आरक्षी के द्वारा दिया गया। बच्चियों में संतोष देखी गई और बच्चियों के द्वारा पुलिस के साथ अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त किया गया।
जयप्रकाश बरनवाल