उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी मुफ्त सिलेंडर
बलिया। इस दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभर्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर देने की योजना को पूर्ति विभाग ने अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत जिले के 205059 उज्ज्वला लाभार्थियों को अपडेट किया जा रहा है ताकि रसोई गैस सिलिंडर की धनराशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जा सकें। इसके लिए रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति करने वाली कंपनियों और एजेंसियों को उपभोक्ताओं का आधार वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है।
सरकार ने साल में दो बार होली और दिवाली पर उज्ज्वला के लाभार्थियों का रसोई गैस सिलिंडर मुफ्त भरवाने की घोषणा की है। वर्तमान में 883 रुपये में सिलिंडर रिफिल किया जा रहा है। इसमें सामान्य उपभोक्ताओं को 66 रुपये और उज्ज्वला के उपभोक्ताओं को 366.67 रुपये की सब्सिडी खातों में भेजी जा रही है।
जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वला के लाभार्थियों को पहले पूरी कीमत देकर रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग करानी पड़ेगी। इसके बाद तीन से चार कार्य दिवस में सिलिंडर की धनराशि उनके बैंक खाते में आएगी। बताया कि एक नवंबर से 31 दिसंबर के मध्य एक मुफ्त सिलिंडर और एक जनवरी से 28 फरवरी तक दूसरा मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा। बताया कि शासन के निर्देशानुसार उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के खातों को अपडेट कराया जा रहा है। ताकि मुफ्त सिलिंडर की धनराशि उनके खाते में भेजी जा सके।
लाभ लेने के लिए आधार का लिंक होना जरुरी
जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि लाभार्थियों को मुफ्त सिलिंडर का लाभ लेने के लिए गैस कनेक्शन का आधार और बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है। बताया कि करीब 90 फीसदी लाभार्थियों के कनेक्शन आधार से लिंक है। शेष दस फीसदी का लिंक कराने की कवायद तेजी से चल रही है।