Ballia : मां काली के स्थान पर हरिकीर्तन का भव्य आयोजन शुरू
बेरुआरबारी (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौती में सभी ग्रामीणों के सहयोग से मां काली के स्थान पर सोमवार के दिन हरिकीर्तन का आयोजन शुरू हो गया जो मंगलवार के दिन समापन के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन भी होगा। जिसमे पांच हजार से अधिक भक्त भाग लेंगे। इसको लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों ने पूरी तैयारिया कर ली हैं।
वही विद्वान आचार्याे के बीच मन्त्रोंचरण के बीच पूजा का कार्यक्रम विधिपूर्वक संम्पन्न कराया जा रहा हैं। मां के भक्तो का मानना हैं कि आज तक जो भक्त सच्चे मन से इस दरबार में मां से जो भी मनोकामना किया मां ने उसकी हर मनोकामना पूर्ण की हैं जिसके चलते यहां गांव ही नहीं बल्कि जनपद के कोने कोने से मां भक्तो का बराबर आना जाना लगा रहता हैं।