Ballia : टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई भव्य लॉन्चिंग, गजब की है डिमांड
बलिया। शहर के बापू भवन टाउन हॉल में इनरव्हील क्लब (दिवाली मेला) एवं आदर्शिनी टीवीएस के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को टीवीएस जूपिटर 110 एवं टीवीएस आइ क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी की लॉन्चिंग हुई।
टीवीएस के निदेशक नितिन वर्मा ने बताया कि बलिया के आसपास यहां तक कि हमारे पड़ोसी राज्य बिहार तक जूपिटर 110 स्कूटर की डिमांड बड़ी है। ग्राहकों को नई जूपिटर 110 सीसी की आकर्षक रेंज बहुत ही पसंद आ रही है। इस अवसर पर इनरव्हील्स क्लब की अध्यक्षा सारिका सिंह एवं सचिव नंदिनी तिवारी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अनिता सिंन्हा, प्रो. अवनीश कुमार पाण्डेय, आदर्शिनी टीवीएस के सेल्स मैनेजर याकूब आजाद मौजूद रहे। याकूब आजाद ने बताया कि जूपिटर 110 भारत की विश्वशनीय स्कूटर दो पहिया वाहन है, इस नए जुपिटर को और शानदार तरीके से ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। इसमें आईएसओ एसिस्ट बैटरी पावर, आकर्षक लाइट, आकस्मिक ब्रेक वार्निंग, मोबाइल चार्जिंग और साथ ही डबल हेलमेट रखने का स्पेस दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटी को आप केवल 4 यूनिट के खर्च में 75 किमी चलने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।