Ballia : मंगल पांडेय का बलिदान, याद रखेगा हिन्दुस्तान

बलिया। 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद मंगल पांडे को उनके शहादत दिवस पर मंगलवार को नमन किया गया। कदम चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा परिसर में जुटे लोगों, सेनानियों आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर सपूत के शौर्य को याद किया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम, सनातन विद्या मन्दिर के बच्चे द्वारा प्रभात फेरी करते हुए मंगल पाण्डेय अमर रहे अमर रहे जय घोष किया।


शहीद की आदमकद प्रतिमा पर स्मारक समिति के पदाधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी, कार्यक्रम के संयोजक सियाराम यादव, संतोष तिवारी ने झंडा फहराया कर राष्ट्रगान किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा गॉड ऑफ़ आनर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बंगाल की बैरकपुर छावनी के सिपाही शहीद मंगल पांडेय ने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हिन्दुस्तान में पहली बार विद्रोह की नींव रखी थी। एक सिपाही आंदोलन से शुरू हुए इस संघर्ष का परिणाम रहा कि अंग्रेजों के खिलाफ देशवासी एकजुट हुए।

मंगल पांडेय की प्रतिमा पर इन्होंने किया माल्यार्पण
इस अवसर पर सपा के यशपाल सिंह, अनिल राय, रामनाथ पटेल, श्रीभगवान यादव,मनोज प्रजापति, रामजी गुप्ता, राजेश गोंड, श्रीप्रकाश पाण्डेय, अनिल खरवार, जगमोहन, राधेलाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, रामधनी, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व प्रधान घनश्याम पाण्डेय, अरुण ओझा, प्रेम राय, सेवानिवृत्त सैनिक अंगद सिंह, कामता सिंह, हीरा लाल सिंह, दुर्गा दत्त त्रिपाठी, जिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अध्यक्ष श्वेता मिश्रा, अल्पना सोनी, रवि श्रीवास्तव आदि मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
