Ballia : 630 केवीए ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ों घरों की बिजली गुल
चितबड़ागांव (बलिया)। चितबड़ागांव बाजार स्थित महावीर मंदिर के पास लगे 630 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार को जल गया। इससे चितबड़ागांव बाजार व कस्बे की सैकड़ों से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ट्रांसफार्मर जलने से जहां एक ओर सैकड़ों परिवार बगैर बिजली अंधेरे में रहने को विवश है, वहीं सैकड़ों लोगों के रोजगार धंधा भी बंद हो गया है। बैंक, साइबर कैफे, लघु उद्योग बुरी तरह प्रभावित है। बाजार की विद्युत आपूर्ति बन्द होने से दुकानदारों मेे आक्रोश है। चितबड़ागांव बाजार के दुकानदार बन्टी कुमार, भरत कुमार, संतोष सिंह ने बताया कि चितबड़ागांव महावीर मंदिर में लगा ट्रांसफार्मर आये दिन जलता रहता है। एक वर्ष के भीतर यह ट्रांसफार्मर कम से कम 5 बार जल चुका है। जब भी ट्रांसफार्मर जलता हैं उसे बदलने में विभाग एक सप्ताह से अधिक समय लगा देता हैं। लोग बगैर बिजली जैसे तैसे काम चलाते हैं। उक्त के संदर्भ में जेई टाउन विपिन कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफारमर जलने की सूचना के बाद विभाग द्वारा एक नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया था जजों स्टोर से जला ही आया था, जिसको पुनः वापस कर दिया गया है। लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द से जलें ट्रांसफार्मर को बदल जाएगा।
मनीष तिवारी