Ballia : कार्डधारकों के लिये आवश्यक सूचना : इस तारीख से किया जाएगा खाद्यान्न का वितरण
बलिया। जनपद बलिया के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत् नियमित योजनान्तर्गत माह अक्टूबर-2024 में 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य खाद्यान्न का वितरण निशुल्क किया जायेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ने देते हुए बताया कि प्रत्येक अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहू, 21 किग्रा चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 किग्रा गेहू व चावल 03 किग्रा प्रति यूनिट (कुल 05 किग्रा प्रति यूनिट) खाद्यान्न का वितरण निशुल्क किया जायेगा। जिन कार्डधारकों के अंगूठा ई-पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जायेगे, उन्हे मोबाइल ओटीपी आधारित प्राक्सी के माध्यम से 25 अक्टूबर को वितरण किया जायेगा।