Ballia : जेईई मेन्स परीक्षा-2025 में बसंतपुर बलिया के छात्र ने दिखाया दम



बेरुआरबारी (बलिया)। जेईई मेन्स परीक्षा-2025 में बसंतपुर निवासी कक्षा -12 गणित वर्ग के छात्र राजगौरव सिंह ने 99.953 परसेंटाइल स्कोर अर्जित कर गांव व परिजनों का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर राजगौरव के पिता डॉ सत्यपाल सिंह (प्रोफेसर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय), माता रेनू सिंह, पूर्व प्राचार्य कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया, डॉ गजेन्द्र पाल सिंह, दुष्यंत सिंह ने मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
डॉ गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा सूर्यबदन विद्यापीठ बसंतपुर,उसके बाद गोरखपुर द पिलर्स पब्लिक स्कूल, से हाईस्कूल पास करने साथ ही इस वर्ष 12वी की परीक्षा देंगे। राज गौरव सिंह के इस सफलता से विद्यालय परिवार व परिजनों में हर्ष व्याप्त है।