Ballia : स्क्रब टाइफस के मरीजों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
बेरुआरबारी (बलिया)। जिले में स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रामक रोगों के चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 26 सितम्बर तक जनपद में स्क्रब टाइफस के कुल चार मरीज पाज़िटिव पाए गए हैं, जिसमें से तीन मरीज हनुमान गंज ब्लाक के कुम्हैला गांव के हैं और एक मरीज बांसडीह ब्लाक के मिश्रौलिया का है। वहीं बेरुआरबारी ब्लाक के हरिपुर (छपरा) गांव निवासी मंगल प्रसाद (55) वर्ष को 9 अक्टूबर को स्क्रब टाइफस बीमारी होने की पुष्टि हुई है। गांव में रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० वरुण ज्ञानेश्वर ने बताया कि 7 अक्टूबर को बेरुआरबारी ब्लाक के हरिपुर (छपरा) गांव निवासी मंगल प्रसाद का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी गया था जिसकी रिपोर्ट 9 अक्टूबर को स्क्रब टाइफस बीमारी होने की पुष्टि हुई थी। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर 50 घरों से 14 लोगों के खून का सैंपल लेकर जांच के लिए जिला पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गांव में रोगी मिलने पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बस्ती के लोगों को बचाव के लिए सलाह दे रही है। इसके साथ ही आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया। लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जा रहा है। ऐसे स्थानों पर लोगों को जाने से मना किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में एचएस रमाशंकर यादव, अमित कुमार, संपति राम, एलटी हरिन्द्र, सुषमा पाण्डेय एवं राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।