Ballia : विद्यालय प्रांगण में लगाया गया जनता-पुलिस संवाद चौपाल

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिका (भाखर) के कम्पोजिट विद्यालय प्रांगण में रविवार को जनता-पुलिस संवाद चौपाल लगाया गया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क की बैरिया सब इंस्पेक्टर कीर्ति द्वारा महिलाओं को आवश्यक जानकारी दी गयी। एएसपी कृपा शंकर ने सामने बैठी बुजुर्ग महिला राधिका देवी को मंच पर बुलाकर बैठा लिया। एएसपी ने कहा कि आज की मुख्य अतिथि राधिका है। एएसपी ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा सीख दीजीए। निश्चित ही आपके लड़के सही रास्ते पर चलेंगे। एएसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि कच्ची शराब के धंधे में लिप्त लोगों पर कानून कड़ी कार्रवाई करेगा।



उन्होंने कहा कि गलत धंधे को छोड़कर कुटीर उद्योग की तरफ ध्यान दीजीए। कहा कि अपराध को छुपाने से समाधान नहीं होता है बल्कि सामने लाने से उसका समाधान होता है। सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य है कि सभी कानून का पालन करें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों से एडिशनल एडिशनल एसपी ने फीडबैक लिया। इस मौके पर बीडियो शकील अहमद, ग्राम प्रधान राम पुकार यादव, अर्जुन सिंह चौहान, विरेश तिवारी, राकेश यादव, रामप्रकाश यादव, आशुतोष शंकर सिंह, एसआई प्रभाकर शुक्ला आदि मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
पुष्पेन्द्र तिवारी
