Asarfi

Ballia : अग्रवाल धर्मशाला में मनाया गया कन्या पूजन समारोह

बलिया। सेवा भारती द्वारा आयोजित कन्या पूजन समारोह बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि अम्बेश जी ने विजयादशमी क्यों मनाई जाती है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार रावण और महिषासुर पर विजय के दिन के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी संकल्प लें कि रावण और महिषासुर मे जो अवगुण थे उसे हम अपने अंदर ना आने दे और उसमें से अगर एक भी अवगुण हमारे अंदर हैं तो हम यह प्रण ले कि उसे हम समाप्त करेंगे और समाप्त तभी हो सकता है जब हम सेवा का भाव अपने अंदर जागृत करें। सेवा ही वह शस्त्र है जिससे रावण एवं महिषासुर रूप की राक्षस का अंत किया जा सकता है।

Harisankar Prasad Law

इस अवसर पर सतीश चंद्र कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉक्टर प्रतिभा त्रिपाठी ने कहा कि विजयदशमी का पर्व सिर्फ रावण के वध और राम की विजय का ही पर्व नहीं है। इसके मूल में संघर्ष की जगह सेतु रूपी शांति स्थापित करना ही राम तत्व है। विशिष्ट अतिथि एवं सेवा भारती के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकृष्ण उपाध्याय ने कहा कि आज समाज की बड़ी आवश्यकता है जहां कहीं भी सनातनी घटे हैं समाज बटा है और वहाँ-वहाँ देश कटा है इसलिए हम सक्षम लोग यदि चाहते हैं देश पुनः विश्व गुरु सोने की चिड़िया दूध दही का देश हो, पुनः पहले से भी अधिक गौरवशाली हो तो स्वयं अपने समाज के वंचित शोषित, पीड़ित और उपेक्षित रूपी सबरी के दर पर जाएं नर सेवा नारायण सेवा द्वारा समाज को टूटने से बचा उन्हें जोड़कर समाज और राष्ट्र को सशक्त समृद्ध बनाने का प्रयास करें तभी विजयादशमी त्योहार मनाना सार्थक होगा।

इस अवसर पर 10 गांव के संस्कार के केन्द्रों की वंचित क्षेत्र से आई हुई लगभग 160 कन्याओं को दूर्वा स्वरूप सजा कर भजन पूजन और आरती कर उन्हें भोग लगाकर विदा करने के बाद समाज के उपस्थित सम्मानित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इनसेट
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय, नीलम, राघवेंद्र पांडे, प्रवीण, प्रताप सिंह, सुनील पांडे, संतोष तिवारी, रुपेश, परमेश्वरनजी, विकास महेश्वरी, डम्पू, विवेक राज, वंशराज सहगल व अन्य सनातन धर्मावलम्बी उपस्थित थे।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram