Girl in a jacket

Ballia : धरना प्रदर्शन में दिखा नेताओं का शक्ति प्रदर्शन

बांसडीह से रामगोविंद चौधरी व नीरज सिंह निकले अलग-अलग


रोशन जायसवाल की एक रिपोर्ट,

बलिया। भले ही विधानसभा चुनाव 2027 में होगा लेकिन विधायक बनने की चाह रखने वाले नेता अभी से उसी जोश खरोश के साथ देखे जा रहे है जैसे चुनाव में देखे जाते है। इसका जीता जागता उदाहरण बलिया के कलेक्ट्रेट पर सपा के धरना प्रदर्शन में देखने को मिला। जिलाध्यक्ष व फेफना विधायक संग्राम यादव के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पर 13 सितंबर को धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था जिसमें जिले के सातों विधानसभाओं से अलग-अलग कार्यकर्ताओं की फौज लेकर विधायक व नेता पूरे जोश खरोश के साथ शक्ति प्रदर्शन में किसी से कम नहीं रहे।

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी जहां अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे थे वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू भी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में देखे गये। वहीं बैरिया विधानसभा से विधायक जयप्रकाश अंचल के सामने जयप्रकाश मुन्ना ने भी पूरी उर्जा के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। बलिया नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता, संजय उपाध्याय, अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, साथी रामजी गुप्ता ने भी पूरे जोश के साथ धरना प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। वहीं पूर्व विधायक मंजू सिंह भी सभा स्थल पर पहले पहुंच गयी थी। इसी क्रम में सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. रिजवी, फेफना विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी का भी जुलूस किसी से कम नहीं रहा।

बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र से भी अलग’-अलग तरीके से नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। वहीं रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से सांसद राजीव राय के साथ चंद्रशेखर सिंह व अन्य नेता पहुंचे हुए थे। इसके अलावा डा. शुएबुल इस्लाम भी शक्ति प्रदर्शन में कम नहीं रहे। सपा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह होने लगी कि धरना प्रदर्शन में चुनाव की तैयारी करने वाले नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन में कमी नहीं रखी। संग्राम यादव के क्षेत्र से पुराने कद्दावर नेता अंबिका चौधरी भी जुलूस के मामले में किसी से कम नहीं रहे।

तीनों सांसदों ने भी दिखायी ताकत
बलिया। बलिया, सलेमपुर और घोसी के सांसदों ने भी धरना स्थल पर अलग-अलग तरीके से अपना शक्ति प्रदर्शन किया। जहां एक तरफ सांसद राजीव राय अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर रहे थे वहीं धरना स्थल पर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी को कार्यकर्ता कंधे पर उठाकर धरना स्थल तक ले गये। वहीं सांसद सनातन पांडेय सबसे अंत में धरना स्थल पर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह भी अपने लोगों के साथ धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में लगे रहे। वैसे यह धरना महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ था।

जिलाध्यक्ष व विधायक संग्राम यादव के चेतावनी के बाद पत्रक लेने पहुंचे थे एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट
बलिया। हुआ यूं कि पत्रक लेने पहुंचे एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ व कोतवाल को काफी देर तक खड़ा होना पड़ा। खफा होकर ये अधिकारी धरना स्थल से अपने चेंबर पहुंच गये। जब इसकी जानकारी सपा जिलाध्यक्ष संग्राम यादव को हुई तो उन्होंने कहा कि अधिकारी यदि पत्रक लेने नहीं आएंगे तो हम सभी कार्यकर्ता पत्रक लेकर उनके चेंबर में पहुंच जाएंगे। यदि कुछ हुआ तो उसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिलाध्यक्ष के चेतावनी के बाद अधिकारी पत्रक लेने पहुंचे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket