Asarfi

नौ सरकारी टीचरों से की शादी, ऐसे खुला आज के नटवरलाल का राज

width="500"
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में एक नटवरलाल का कई टीचरों से वैवाहिक संबंध बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नटवरलाल सरकारी टीचरों को धोखे में रखकर शादी करता था और उनके नाम से भारी भरकम बैंक लोन निकलवा कर फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऐसा 9 महिलाओं के साथ कर चुका है। ऐसे में जब एक महिला अपने इस नटवरलाल पति की खोज में सोनभद्र पहुंची तो हकीकत जान हैरान रह गई, जिसके बाद उसने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
महिला ने बताया कि शख्स ने अब तक सरकारी नौकरी करने वाली 9 टीचरों से शादी की है और करोड़ रुपए ऐंठकर फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि संत कबीर नगर नवासी एक शिक्षिका ने जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहीजन खुर्द निवासी राजन गहलोत के खिलाफ कोतवाली में 42 लाख रुपए ऐंठने की शिकायत कर जांच की बात कही थी।
महिला ने पुलिस को बताया कि 2014 में राजन गहलोत से उनकी शादी हुई थी। 2 साल के बाद राजा ने घर पर आना जाना बंद कर दिया था। महिला ने कहा कि 2020 में उसे यह जानकारी हुई की उसके नटवर पति कई महिलाओं के साथ शादी की है। महिलाओं के साथ शादी करता और उनसे भारी भरकम बैंक लोन निकलवाता था। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने सुबे के दूसरे जनपद संत कबीर नगर की रहने वाली किरण बाला से 2022 में शादी की और उनके बच्चे को अपने पिता का नाम दिया। किरण बाला से भी 40 लख रुपए का लोन राजन ने मकान के नाम पर निकलवाया था और उससे गाड़ी के नाम पर लोन निकलवाया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *