Ballia : राज्य महिला आयोग की सदस्यता ने की महिला जनसुनवाई

महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता
बलिया। उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग सुनीता श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही घरेलू विवाद के संबंध में शिकायत लेकर आई महिलाओं के परिजनों से बातचीत कर मामले को सुलह समझौते के आधार पर हल करने की बात कही।



महिलाओं को भी परिवार में खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए पारिवारिक अनुशासन में रहने तथा बड़ों का सम्मान करने आदि सुझाव, सलाह दी। सदस्य ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है। सभी अधिकारी भी इस बात का ख्याल रखें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अभिनेंद्र सिंह, सीओ सदर श्याम जीत, इंस्पेक्टर अंशुमन यदुवंशी, डीपीओ मुमताज, वन स्टॉप सेंटर की प्रिया सिंह आदि उपस्थित रहें।
