Ballia : बाइक की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित आमघाट गांव के सामने शनिवार की रात साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसाव गांव निवासी मदन पटेल 55 वर्ष साइकिल से ड्यूटी करने के लिए बांसडीह रोड थाने पर जा रहे थे। आमघाट गांव के पास पहुंचे पीछे से एक बाइक सवार ने होमगार्ड की साइकिल में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहंुचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में होमगार्ड की मौत हो गई।