Ballia : अग्निकांड: पीड़ीतों के बीच पहुंचे विधायक, जाना उनका हाल

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लमुही में बीते दिनों हुए अग्निकांड पीड़ीतों के बीच पहुंचे बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने पीड़ीतों का दर्द जाना। विधायक ने अग्निकांड में अपना आशियाना गवां चुके अग्नि पीड़ीतों को वस्त्र सहित आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। इसके साथ ही विधायक ने मोबाइल से तहसील प्रशासन से वार्ता कर राशन आदि सहित अन्य सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।



इस मौके पर डॉ0 पुरुषोत्तम यादव, एकराम यादव, डॉ0 उद्धव यादव, सुरेंद्र यादव, रितेश यादव आदि मौजूद रहे। बता दें कि बीते 14 जनवरी को रेवती थाना क्षेत्र के लमुहीं गांव में आग लग गयी थी, जिसमें सात परिवारों के आशियाने सामान सहित जलकर नष्ट हो गया था।
पुष्पेन्द्र तिवारी
