Ballia : लूट के मामले में एक युवक को उठा ले गयी ओडिशा पुलिस

बैरिया (बलिया)। बिहार के सारण (छपरा) के डोरीगंज निवासी युवक मनजीत चौधरी को शनिवार को उठा ले गई ओडिशा पुलिस। उक्त युवक की तलाश उड़ीसा पुलिस को किसी लूट के मामले में थी। वैसे तो पुलिस युवक को बैरिया से गिरफ्तार कर बैरिया थाने ले गई जहां से उसे अपने साथ कुछ देर रुकने के बाद उड़ीसा लेकर चली गई। किंतु बैरिया पुलिस इस संदर्भ में पूछने पर अनिभिज्ञता व्यक्त कर रही है।


जानकार लोगों ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड के झंझट से बचने के लिए उक्त युवक की गिरफ्तारी उड़ीसा पुलिस उड़ीसा में ही दिखाईगी। इधर गिरफ्तार युवक के परिजन दिन भर बैरिया में भटकते रहे। थाने भी गए यह पता करने की उड़ीसा पुलिस किस जुर्म में मनजीत को गिरफ्तार कर ले गई है किंतु, बैरिया पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में इस तरह की किसी जानकारी से इनकार कर दिया है।
