Ballia : डीएम के आदेश पर बलिया में 13 को होलिका व 14 को होली, लेकिन 15 को भी आप…

बलिया। जनसंदेश टाइम्स से मंगलवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से बलिया में होली पर्व को लेकर हुई बातचीत। उन्होंने कहा कि सरकारी कैलेंडर के अनुसार 13 को होलिका व 14 होली मनायी जाएगी, यदि कोई 15 को होली मनाना चाहता है तो उसके लिये प्रशासन की तरफ से कोई मनाही नहीं है।


बतातें चलें कि बलिया के विद्वत जनों ने शास्त्र के अनुसार 13 को होलिका दहन व 15 को होली पर्व मनाने का निर्णय लिया है। लेकिन एक समस्या यह आ रही है कि उसी दिन सीबीएसई इंटर की परीक्षा होनी है। ऐसे में परीक्षार्थियों के लिये 15 तारीख को होली मनाने में दिक्कत होगी। उधर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जिले में भ्रमण करते हुए नजर आ रहे है और यह मैसेज दे रहे है कि 13 व 14 को होली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। उधर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने भी अपने आदेश पत्र में यह जारी किया है कि 13 व 14 को ही अधिकारियों को जोन वाइज जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
