Ballia : सुश्री देवी चन्द्रकला ने भजन गाकर श्रोताओं को किया भाव विभोर
बेल्थरा रोड (बलिया)। भगवान श्रीरामकथा मानस प्रवचन के तीसरे दिन कथावाचिका सुश्री देवी चन्द्रकला ने ’’कौन कहता है भगवान् आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं, कौन कहता है भगवान् खाते नहीं, तुम सबरी के जैसे खिलाते नहीं, भजन गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सुश्री चन्द्रकला ने नारद जी का विश्वमोहिनी के…