Ballia : ट्रेन से कटकर बाढ़ पीड़ित युवक की दर्दनाक मौत
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बकुलहा मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच यादव नगर गांव के सामने ट्रेन से कटकर बाढ़ पीड़ित की मौत रविवार को उस समय हो गई जब वह मवेशियों का चारा लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 5054 डाउन लखनऊ छपरा एक्सप्रेस सुरेमनपुर से छपरा के लिए रवाना हुई थी।
बकुलहा स्टेशन से पूर्व माझी रेल पुल के निकट चांद दियर ग्राम पंचायत के यादव नगर गांव के सामने राधेश्याम यादव उर्फ लुखड़ी 40 वर्ष निवासी यादव नगर की रविवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह मवेशियों का चारा लेकर अपने घर लौट रहा था। सिर पर हरा घास का बोझ था। फलस्वरुप वह ट्रेन को देख ना सका। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे चाददियर चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।