Ballia : रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दम खम



बलिया। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला रस्साकशी प्रतियोगिता अंडर-16 व अंडर-19 बालक/बालिका दोनों वर्गों में संपन्न हुई। अंडर-16 बालक में विहान विद्यालय बी टीम प्रथम, इफोडील स्कूल द्वितीय तथा एसएन कान्वेंट स्कूल तृतीय, बालिका वर्ग में श्री दयालु बाबा इंटर कालेज प्रथाम तथा विहान विद्यापीठ वैना द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में विहान विद्यापीठ प्रथम, इफोडील स्कूल द्वितीय तथा विहान विद्यापीठ बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में विहान विद्यापीठ वैनना प्रथमत तथा एसएन कान्वेंट स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला टेनिस बाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह उर्फ सोनू व विशिष्ट अतिथि नीतिश उपाध्याय रहे। इस अवसर पर असलम वारसी, अरविंद गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, अखिलेश शर्मा, राजू राय, आयोजन सचिव समीउल्लाह उर्फ राजू, संजय चौरसिया आदि मौजूद रहे।