Ballia : त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
सहतवार (बलिया)। आगामी त्योहारों दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार की सायं स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति के बैठक प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक द्वारा लोगों से दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा एवं देव दीपावली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। पूजा विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देशन दिया। कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने वाले पूजा समिति के सदस्यों को धीरे स्वर में डीजे बजाने को कहा ।जिससे कि समाज में अराजकता न फैले। तत्पश्चात छठ त्यौहार को लेकर भी प्रभारी निरीक्षक ने नगर पंचायत के सफाई नायक को आवश्यक दिशा निर्देशन देते हुए कहा कि नगर के सभी 6 छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था उपलब्ध हो, जिससे कि व्रती महिलाएं पूजा पाठ करने में कोई दिक्कत न हो। अंत में उन्होंने विशेष रूप से छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत प्रशासन से सहयोग की अपील की तथा कहा कि आसपास के तैराकों, गोताखोरों से भी संपर्क बनाए रखें, जिससे कि अप्रिय घटना से बचा जा सके, इसलिए खुद को सतर्कता बरते। सभासद आनंद सिंह ने भी अपने संबोधन में सभी पूजा कमेटी के सदस्यों से अपील किया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर मूर्ति का विसर्जन हर हाल में 3 नवंबर तक कर ले, जिससे कि पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत प्रशासन सहित आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह राजू, भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, सभासद विनय कुमार, जहीर अहमद, सपा नेता जमशेद अहमद, सफाई नायक उदयभान सिंह, उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार, उप निरीक्षक सूरज मद्धेशिया, उप निरीक्षक रामजन्म सरोज, हेड कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, जनार्दन मौर्य आदि मौजूद रहे।
आनन्द सिंह पिन्टू