Ballia : एएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में आयोजित किया गया वादी दिवस
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित समस्त वादियों को नोटिस भेज कर प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय बलिया में आयोजित वादी दिवस पर बुलाया गया था। 22 अक्टूबर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय में एक वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमें से सम्बन्धित वादियों से वार्ता किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह व विवेचना से सम्बन्धित विवेचको द्वारा भी उपस्थित रहकर मुकदमा वादियों की समस्याओं को सुना गया। बलिया पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को जनपद के समस्त थानों पर वादी दिवस आयोजित किया जाता है, जिसमें समस्त थानों द्वारा लंबित मुकदमें के वादीगण को नोटिस देकर थाने पर बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर विवेचना में साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए विवेचना का निस्तारण किया जाता है।
प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को होता है आयोजन
बलिया पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को जनपद के पुलिस लाइन अथवा पुलिस कार्यालय में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मुकदमों के वादी तथा संबंधित विवेचक को भी मुख्यालय पर बुलाया जाता है, जिनसे पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्चाधिकारीगण द्वारा वादी मुकदमा से वार्ता की जाती है तथा उनकी समस्या सुनकर संबंधित विवेचकगण से उनके द्वारा की जा रही विवेचनात्मक कार्यवाही की समीक्षा की जाती है व साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता है। इसी क्रम में आज अक्टूबर माह के चतुर्थ मंगलवार को भी संबंधित वादीगण व विवेचकगण को पुलिस कार्यालय में बुलाकर उच्चाधिकीरीगण द्वारा उनसे वार्ता कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।