Asarfi

Ballia : सीआईएससीई जोनल लेवल खो-खो टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। सेक्रेड हार्ट स्कूल, सहरसपाली के प्रांगण में 13 मई को सीआईएससीई जोनल लेवल खो-खो टूर्नामेंट 2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वाराणसी ज़ोन के विभिन्न वि‌द्यालयों से अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 श्रेणियों में कुल 18 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर रवि कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन कर टूर्नामेंट का उ‌द्घाटन किया। प्रतिभागी प्रमुख विद्यालयों के शामिल रहे, सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट स्कूल, तदवाना, गाज़ीपुर होली क्रॉस स्कूल, बलिया सेंट जॉन्स स्कूल, बीएलडब्ल्यू वाराणसी सेंट जॉन्स स्कूल, तुलसीपुर, गाज़ीपुर सेंट जॉन्स स्कूल, लेदुपुर, वाराणसी सेंट मेरीज़ स्कूल, जमानिया, सेंट मेरीज़ स्कूल, मिर्जापुर और आयोजक विद्यालय सेक्रेड हार्ट स्कूल, बलिया रहे।

मुख्य आकर्षण एवं उपलब्धियां
टूर्नामेंट के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। विशेष रूप से, सेक्रेड हार्ट स्कूल की अंडर-14 और अंडर-17 बालिका टीमों ने अपने-अपने फाइनल मुकाबलों में होली क्रॉस स्कूल, बलिया को एकतरफा अंदाज़ में पराजित कर रीजनल टूर्नामेंट के लिए स्थान सुरक्षित किया। बालक वर्ग में अंडर-19 का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जहां होली क्रॉस स्कूल, बलिया ने सेंट जॉन्स स्कूल, तुलसीपुर को मात्र एक अंक से हराकर खिताब जीता। अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट मेरीज़ स्कूल, तदवाना, गाज़ीपुर ने कड़े मुकाबले में होली क्रॉस स्कूल, बलिया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल, बलिया को वॉकओवर प्राप्त हुआ, क्योंकि इस श्रेणी में केवल एक ही टीम थी।


बालिका वर्ग अंडर-14 में प्रथम सेक्रेड हार्ट स्कूल, द्वितीय होली क्रॉस स्कूल, और तृतीय सेंट मेरीज़ स्कूल, जमानिया रहीं। अंडर-17 में प्रथम सेक्रेड हार्ट स्कूल, द्वितीय होली क्रॉस स्कूल और तृतीय सेंट मेरीज़ स्कूल, जमानिया, बालक वर्ग अंडर-14 में प्रथम सेक्रेड हार्ट स्कूल, बलिया (वॉकओवर), अंडर-17 में प्रथम सेंट मेरीज़ स्कूल, तदवाना, गाज़ीपुर, द्वितीय होली क्रॉस स्कूल और तृतीय सेंट मेरीज़ स्कूल, मिर्जापुर रहा। अंडर-19 में प्रथम होली क्रॉस स्कूल, बलिया, द्वितीय सेंट जॉन्स स्कूल, तुलसीपुर और तृतीय सेंट मेरीज़ स्कूल, मिर्जापुर रहा।
टूर्नामेंट के समापन पर प्रधानाध्यापिका नम्रता पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *