Ballia : कटरिया मोड़ के पास दुस्साहस, एलर्ट हुई पुलिस
बलिया। फेफना थाना के कटरिया मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने पैदल जा रहे युवक को डरा धमकाकर दस हजार रूपये छिनकर फरार हो गये। घटना गुरूवार की देर शाम की बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गयी। जानकारी के अनुसार फेफना थाना के कटरिया गांव निवासी बबलू यादव शाम को शहर से घर जा रहा था। ई-रिक्सा से उतरने के बाद गांव के मोड़ पर खड़ा था।
इस दौरान बाइक सवार तीन युवक उससे पता पूछने लगे। अभी बबलू कुछ कदम आगे बढ़ा होगा कि तीनों बाइक सवार बदमाश उसके पास पहुंचे। धमकाते हुए उसके पॉकेट से दस हजार रुपये निकालकर भाग गए। सूचना के बाद फेफना, सुखपुरा, गड़वार व कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई। पीड़ित की निशानदेही पर बाइक सवार युवकों की तलाश करने लगी। फेफना थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों की शिनाख्त के लिए आसपास के सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।