Ballia : दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेल्थरारोड (बलिया)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाने की पुलिस ने शारीरिक दुष्कर्म करने के आरोपी रजनीश चौहान पुत्र रामकेवल चौहान निवासी ग्राम सोनाडीह भगवानपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस के अनुसार उभाँव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह मय टीम द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकियां मोड़ पर मौजूद थे, कि मुखबिर की सूचना पर धारा 376/504/506 भादवि से सम्बन्धित मुकदमा वादिनी से शारीरिक दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभियुक्त रजनीश चौहान पुत्र रामकेवल चौहान निवासी ग्राम सोनाडीह भगवानपुर को स्थानीय नगर के मधुबन ढाला रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की प्रातः करीब 08ः30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के लिए चालान किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के साथ उप निरीक्षक सन्तोष कुमार, का0 अरविन्द यादव तथा का0 अजीत यादव शामिल रहे। ज्ञातब्य है कि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बलिया के आदेश पर उभांव पुलिस ने भादसं. की धारा 376/504/506 के तहत दो पुरुष व दो महिला को आरोपी बनाया है।
जयप्रकाश बरनवाल


