Asarfi

Ballia : सड़क पर खड़े लावारिस पिकअप से बरामद हुआ यह चीज, पुलिस हैरान

width="500"
Girl in a jacket

बैरिया (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को बाबू के डेरा सेवा दाश की मठिया रोड से सड़क पर लावारिस हालत में पंचर खड़ी पिकअप से विभिन्न ब्रांडों के 298 पेटी अवैध शराब बरामद किया है। वही पुलिस शराब के साथ पिकअप को भी कब्जे में लेकर चालक प्रिंस कुमार पासवान पुत्र भदई निवासी हरि नगर गुड़गांव हरियाणा व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने सड़क पर लावारिस पीकअप खड़ी होने पर पुलिस को फोन करके बताया कि बाबू के डेरा के निकट सड़क एक पिकअप लावारिस हालत में खड़ी है। जिसका टायर पंचर है उसमें संभवत शराब लदा हुआ है। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने मौके पर देखा तो दंग हो गई। क्योंकि उक्त पिकअप में 298 पेटी अंग्रेजी शराब भरा हुआ था।
इस संदर्भ में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पिकअप में 175 पेटी 8 पीएम फ्रूटी 48 पेटी 8 पीएम ट्रेटा व 119 पेटी आफ्टर डार्क शराब कुल 2974.7 लीटर बरामद हुई है। इस मामले में लावारिस पिकअप एचआर 55 ए ई 7395 नंबर की पिकअप को जब्त कर लिया गया है। वही चालक व अन्य दो अज्ञात के खिलाफ धारा 60(1) व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *