Ballia : क्राइम पर रहेगी पुलिस की नजर : 44 जगहों पर लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा
बलिया। जनपद में होने वाले क्राइम से निपटने और अपराधियों तक पहुंचने के लिये जिले के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। इससे अपराध का ग्राफ नीचे गिरने की उम्मीद है। वहीं हौसलाबुलंद अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। आए दिन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले के प्रमुख चौराहे व स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे लगाने वाले स्थानों की सूची थानेवार बनाने का कार्य शुरू हो गया है। यातायात विभाग ने सुगम यातायात के लिए 44 स्थानों पर सीसी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ माह में चोरी, छिनैती के मामलों में इजाफा हुआ है। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। सीसी कैमरे के अभाव में आरोपियों की शिनाख्त न होने से पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। जिन क्षेत्रों में सीसी कैमरे नहीं हैं, वहां घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। पकड़ में न आने के कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने विकास कार्यों की बैठक के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाने के लिए प्रशासन से प्रस्ताव मांगा था। सीसी कैमरे लगने के बाद आपराधिक घटनाओं क साथ शराब व पशु तस्करी पर नकेल कसी जा सकती है। प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था पर नजर रख जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। पूर्व में शहर के आठ चौराहों पर 36 स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरों से पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूप से नजर रखी जाती है। अन्य तिराहे सहित प्रमुख 44 स्थानों पर सीसी कैमरे लगाने का प्रस्ताव यातायात विभाग ने दिया है।