Ballia : ऐश्प्रा के फेस्टिवल ऑफ ज्वेल्स का भव्य समापन, लकी ड्रा में पूनम गुप्ता ने जीती बाइक



बलिया। ऐश्प्रा शोरूम ने 29 जनवरी से 2 फरवरी तक भव्य फेस्टिवल ऑफ ज्वेल्स ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस आयोजन में ग्राहकों को 25,000 के सोने और हीरे के आभूषणों की खरीदारी पर हीरो एचएफ डीलक्स बाइक जीतने का सुनहरा मौका मिला।
त्योहार का सबसे बड़ा आकर्षण लकी ड्रा समारोह था, जो शनिवार को ऐश्प्रा बलिया शोरूम, शिव कुटीर, कासिम बाजार में आयोजित किया गया। ग्राहक और स्टोर अधिकारियों की उपस्थिति में बनकटा, बलिया निवासी पूनम गुप्ता को हीरो एचएफ डीलक्स बाइक का विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर ऐश्प्रा बलिया के मालिक राहुल सर्राफ ने विजेता की घोषणा करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की और ग्राहकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स के लिए आभार जताया। पूनम गुप्ता ने विजेता बनने पर अपनी खुशी जाहिर की और ऐश्प्रा में खरीदारी के बेहतरीन अनुभव को साझा किया।
इस आयोजन को ग्राहकों का जबरदस्त समर्थन मिला, जिससे ऐश्प्रा का अपने ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स और प्रीमियम ज्वेलरी कलेक्शन देने का संकल्प और मजबूत हुआ। आने वाले ऑफर्स और एक्सक्लूसिव ज्वेलरी कलेक्शन के लिए आज ही ऐश्प्रा बलिया ज़रूर जाये।