Ballia : टैक्स बार में प्रदीप वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बलिया। टैक्स बार एसोसिएशन बलिया के पंजीकरण होने के उपलक्ष्य में टैक्स बार बलिया अधिवक्ता कक्ष में आयोजन हुआ, जिसमें नव नियुक्त अध्यक्ष प्रदीप वर्मा को टैक्स बार एसोसिएशन के संरक्षक बद्रीनाथ पाण्डेय ने माल्यापर्ण करके स्वागत एवं शुभकामना दी। टैक्स बार के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। बैठक में बार के उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, सह सचिव राजेश्वर गिरि, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह एवं राजीव रंजन सिंह तथा बार के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुदीप सिन्हा, जनक पाण्डेय, गणेश चौरसिया, संतोष गुप्ता, रविन्द्र पाण्डेय, राजीव श्रीवास्तव, अभिमन्यु राय, विजय ठाकुर, आशुतोष तिवारी, सर्वोदय उपाध्याय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।