Ballia : छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्राचार्य ने डीएम को लिखा पत्र
बलिया। टीडी कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर सत्र 2024-25 हेतु छात्रसंघ चुनाव तिथि निर्धारित करने के संदर्भ में पत्र लिखा है। प्राचार्य ने यह अनुरोध किया है कि मुरली मनोहर टाउन पीजी कालेज बलिया में छात्रसंघ चुनाव हेतु छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है और व्यापक के माध्यम से प्रदर्शन एवं आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। उन्होंने कहा कि सत्र 2024-25 में प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश पूर्ण हो गया है और तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर का 90 प्रतिशत प्रवेश भी पूर्ण हो गया है। ऐसी स्थिति में चुनाव की तिथि के लिए 15 अक्टूबर को नामांकन और 24 अक्टूबर को मतदान की तिथि प्रस्तावित करता हूं। उधर छात्रों का प्रदर्शन डीएम कार्यालय पर होता रहा और प्राचार्य से वार्ता करने के लिए छात्रों का प्रतिनिधि मण्डल कार्यालय में बैठा रहा। अब देखना यह होगा कि प्राचार्य के डिमाण्ड पर जिलाधिकारी चुनाव कराने की अनुमति देते है या नहीं।